Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 9:57 am IST


अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संत को ब्लैकमेल करने की कोशिश, महिला के खिलाफ मुकदमा


उत्तरी  हरिद्वार के रहने वाले एक संत की व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक महिला द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

 महिला द्वारा अवैध वसूली के रूप में पैसे मांगे जाने के बाद संत ने महिला के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

  उत्तरी हरिद्वार में रहने वाले एक संत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले दिनों उसकी फेसबुक पर किसी महिला ने मित्रता के लिए आग्रह किया। संत ने महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद महिला ने उनका व्हाट्सएप नंबर ले लिया तथा बातें करने लगी। आरोप है कि महिला ने अश्लील वीडियो कॉल करने शुरू कर दिए और उनसे भी ऐसे ही बातें करने का आग्रह किया।

महिला ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया तथा इसके बाद व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज कर पैसे मांगने लगी साथ ही वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी ।इस पर संत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि संत की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।