हरिद्वार। लक्सर पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है । इस अभियान के अंतर्गत रायसी चौकी पुलिस ने रायसी क्षेत्र से दो अभियुक्तों को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों शीशपाल निवासी महाराजपुर खुर्द और राम कुमार निवासी पंडितपुरी थाना लक्सर को अवैध रूप से बनाई गई 30 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण एक ट्रैक्टर ट्राली आदि के साथ गिरफ्तार किया गया और करीब 4000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।