देहरादून के वेटनरी डॉक्टर मयंक अवस्थी ने लोगों से #SelfieWithPet मुहीम से जुड़ने की अपील की और देवभूमि इनसाइडर के माध्यम से इस World रिकॉर्ड को सफल बनाने की शुब्कामएं भी दी.
क्या है #SelfieWithPet मुहीम ?
#SelfieWithPet मुहीम में आप भी हिस्सा लें सकते है और इस मुहीम से जुड़कर आप और आपका Pet विश्व कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. इस मुहीम में देहरादून के Pet ऑनर्स इसका हिस्सा बनकर विश्व की सबसे बड़ी Digital Wall पर आ सकते हैं. अगर आपको अपने नाम से World Record Participation Certification चाहिए तो वो भी आपको दिया जायेगा।
कैसे बनें इस मुहीम का हिस्सा ?
यह मुहीम बिलकुल निशुल्क है और अगर आप भी इस से जुड़ना चाहते हैं तो कृपया देवभूमि इनसाइडर एप्लीकेशन में इन स्टेप्स को फॉलो करें।