यूक्रेन में इस वक्त भयानक हालात हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यहां मिलिट्री ऑपरेशन के आदेश दे दिए हैं. रुस अब यूक्रेन पर मिसाइल अटैक कर रहा है. रूस अब तक यूक्रेन के कीव और खार्किव समेत कई इलाकों पर मिसाइल छोड़ चुका है. राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर किसी अन्य देश ने उनके इस ऑपरेशन में दख्लअंदाजी की तो उसका अंजाम बुरा होगा. यूक्रेन में इस वक्त लोगों के बीच दशहत, डर और अफरा तफरी का माहौल है. बता दें, भारतीय सिनेमा का यूक्रेन से खास लगाव है. हिंदी और साउथ सिनेमा के लिए रूस और यूक्रेन दोनों ही शूट लोकेशन के मामले में पसंदीदा रहे हैं. ऐसे में बात करेंगे उन फिल्मों की, जिनकी शूटिंग यूक्रेन की हसीं वादियों में हुई थी.