उत्तराखंड के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही नई दिल्ली में उत्तराखंडियों को एक अनोखी सौगात मिलने वाली है। दिल्ली में अब उत्तराखंड के लोगों को भी रहने की जगह मिलेगी। नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास भवन का निर्माण कार्य जोरों- शोरों से चल रहा है। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया और उन्होंने तय की गई सीमा में निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखते हुए काम पूरा सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए हैं। नई दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन अगले साल 2022 के मार्च महीने तक पूरा कर लिया जाएगा।