Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Oct 2022 12:00 am IST

खेल

विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मीडिया ने दबाव बनाया, लेकिन...


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टी-20 विश्‍व कप में टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे। पूर्व कप्तान ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली। अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आलोचकों और मीडिया ने विराट कोहली पर खूब दबाव बनाया, लेकिन वह जानते थे कि पूर्व भारतीय कप्तान जल्द मजबूत वापसी करेंगे।

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उनको विराट कोहली की काबिलियत पर पूरा भरोसा थालेकिन, आलोचकों और मीडिया ने इस खिलाड़ी पर काफी दबाव बनाया। शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेलकर विराट कोहली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका मुंह बंद कर दिया है।

27 अक्‍टूबर को नीदरलैंड के साथ मुकाबला

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 37 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया। टी-20 विश्‍व कप 2022 में भारतीय टीम का दूसरा मैच नीदरलैंड के साथ 27 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा।