Read in App


• Mon, 9 Oct 2023 1:18 pm IST


स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत, टिहरी जिले का मामला


टिहरी जिले के प्रतापनगर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का नमूना देखने को मिला. सरकार और स्वास्थ्य मंत्री अक्सर स्वास्थ्य सुविधा सुधारने का दावा करते हैं, लेकिन धरातल पर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली ने एक परिवार की खुशियों पर बहुत बड़ा ग्रहण लगा दिया. रोमिया ओनाल गांव की देवकी देवी गर्भवती थी. देवकी स्वस्थ थी. प्रसव का दिन नजदीक आने पर घरवाले लमगांव चौड़ अस्पताल लेकर पहुंचे. प्रसव पीड़ा होने पर भी देवकी देवी घर से पैदल चलकर मोटर मार्ग तक पहुंची. यहां से वाहन में सवार होकर चमगांव चौड़ हॉस्पिटल पहुंची. देवकी देवी के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में उसकी प्रारंभिक जांच हुई. जांच के बाद अस्पताल स्टाफ ने प्रसव के लिए आई देवकी देवी को वहीं रुकने को कहा. परिजनों का कहना है कि अस्पताल कर्मियों ने जल्द प्रसव होने का भरोसा दिलाया था.