उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या के मामले में जिला चमोली बार एसोसियेशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने अपराधियो को कठोरतम सजा देने की मांग की है। कहा, कानून के अनुसार अपराधियों को कठोर सजा दी जाय बार एसोसिएशन ने सरकार को सुझाव देते हुये कहा जिसमें अंकिता के परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाय तथा उसके पूरे परिवार को सुरक्षा व्यवस्था भी तुरन्त दी जाय। जिससे वह न्याय की लड़ाई अच्छी तरह से लड़ सकें। मामले में सभी गवाहन को पूर्ण सुरक्षा मामले को विचाराधीन रहते हुए प्रदान की जाय। मामले में हत्यारोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाय तथा यदि उन्होंने गुनाह कबूल लिया है तो मजिस्ट्रेट के सम्मुख उनके इकबालिया बयान दर्ज कराए जाएं। आरोप है कि पूर्व में भी कोई अन्य लड़की उस रिजॉर्ट से गायब हुई है तो उसकी भी जांच गहनता से की जाय। पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात राजस्व पुलिस का आधुनीकीकरण किया जाय और उन्हें सुविधाए देकर साधन सम्पन्न कराया जाय।