Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Dec 2021 9:13 pm IST


आम आदमी पार्टी ने हादसे के दिवंगतों को किया याद


आम आदमी पार्टी ने हादसे के दिवंगत ओं को किया
हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धनपुरा स्थित कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर प्रथम सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत तथा उनके साथ विमान हादसे में मारे गए अन्य सभी लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विपिन रावत हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सभी लोगों ने दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रति सीडीएस विपिन रावत की सेवाएं अनुकरणीय हैं उनके साथ जो अन्य अधिकारी भी दिवंगत हुए हैं उन सभी ने देशभक्ति की अविस्मरणीय मिसाल पेश की है अपना सारा जीवन देश के लिए समर्पित करने वाले इन सभी अधिकारियों से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी नरेश शर्मा ने विपिन रावत की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए । श्रद्धांजलि सभा में संगठन मंत्री अमरीश गिरी संजू नारंग, संदीप कुमार, पवन कठैत, जुल्फीकार अब्बासी, दिलशाद अंसारी, मोहम्मद खालिद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।