Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 9:30 pm IST


।गढ़वाल विवि में दो साल बाद शुरू हुई खेल गतिविधियां, अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जारी


 आखिरकार दो साल बाद हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय  में खेल गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं. बीते दो साल कोरोना महामारी की वजह से विवि की आउटडोर समेत इंडोर प्रतियोगिताओं पर पूरी तरह से रोक लगी हुई थी. अब खेल गतिविधियों की शुरुआत इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता से हो गई है.दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय   में अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता   का शुभारंभ हो गया है. प्रतियोगिता में राज्य के 7 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया. दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, बिरला टिहरी परिसर, डीबीएस कॉलेज, एमकेपी कॉलेज के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं.