वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि के नये प्रयोगों पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक कृषि, वानिकी, बागवानी और पशुपालन के क्षेत्र में मिलकर काम कर किसानों को लाभ पहुंचाएं। कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी में आयोजित सलाहकार समिति की बैठक का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक ने शुभारंभ करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यों की सराहना की।