चम्पावत: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चम्पावत पीजी कॉलेज में तालाबंदी की। उन्होंने बीए में सीटों में बढ़ोत्तरी की मांग की है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि, कार्यकर्ताओं के मुताबिक बीए में सभी सीट भर चुकी हैं। इस वजह से छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहे हैं। उनका कहना है कि सीट फुल होने से 50 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राएं प्रवेश पाने से वंचित हैं।