Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 5:31 pm IST


शादी में काकटेल का किया गया बहिष्कार


टिहरी :  गुनोगी गांव निवासी आरती व धरसाल गांव निवासी प्रदीप ने नशा मुक्त शादी कर समाज में नशे को तिलांजलि देने का संदेश देने का काम किया है। शराब नहीं संस्कार मुहिम के प्रणेता सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा ने इस पहल का सराहना करते हुए इन परिवारों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करने का काम किया है।  शराब नहीं संस्कार मुहिम को बढ़ावा देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा जनपद में लगातार शादियों में कॉकटेल पार्टी की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अपील करते आ रहे हैं। जिसके चलते वह कॉकटेल रहित शादियों में युगलों सहित परिजनों का निरंतर करते आ रहे हैं। शादी में कॉकटेल का विरोध करने पर प्रदीप व आरती सहित उनके परिवारों की इस पहल को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया। समाज में अन्य लोगों को भी इस तरह की पहल को आगे बढ़ाने की अपील की।