बागेश्वर में कोरोना का कहर जारी है। एक और कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। जिले में 131 नए संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा 521 पहुंच गया है। वहीं वैक्सीनेशन का कार्य जारी है।
बीते बुधवार को बागेश्वर ब्लाक के अड़ोली निवासी 36 वर्षीय युवक गंभीर हालत में कोविड अस्पताल में भर्ती हुआ। वह चार दिनों से बीमार था। चिकित्सकों ने हालत देखते हुए उसे आइसीयू में भर्ती किया। गुरूवार की दोपहर तीन बजे युवक की मौत हो गई। मृतक का कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।