साउथ फिल्मों में सुपरस्टार नानी की हालिया रिलीज फिल्म ‘दसरा’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक काफी बेहतर काम किया लेकिन अब वह सिनेमाघरों में दम तोड़ती नजर आ रही है। रामनवमी के दिन पर रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और 4 दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड पर थियेटर्स में दर्शकों की भीड़ जुटी रही। हालांकि सोमवार से फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं अब ‘दसरा’ की कमाई के 7वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। आइये जानते हैं नानी की फिल्म ने बुधवार को कितने की कमाई की। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दसरा’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया था। बता दें कि इस फिल्म से नानी ने पैन इंडिया डेब्यू किया है। हालांकि ‘दसरा’ अपने ओरिजनल तेलुगु वर्जन के बाहर बेहतर परफॉर्म नहीं कर रही है। इस बीच फिल्म की कमाई के 7वें दिन यानी बुधवार के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं, जिसके अनुसार फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट पर गौर करें तो ‘दसरा’ ने बुधवार को महज 2 करोड़ का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 66.55 करोड़ रुपये हो गई है।