हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में चारा लेने गई महिला ने गांव के ही 2 युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दीहै।
एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव के ही जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने जाते हुए एक गन्ने के खेत में शौच के लिए रुक गई थी। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति वहां आ गया और उसने उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका दूसरा साथी भी वहां आ गया। उसने भी उसके साथ जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। दोनों व्यक्ति किसी को न बताने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।घटना के बाद महिला अपने घर पहुंची और उसने आपबीती परिजनों को सुनाई। परिजन पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी अंकित और मोंटी निवासी नागल पलुनी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच की जा रही है।