Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 4:58 pm IST


रुड़की में इनोवा कार में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी


रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक कार में आग का गोला बन गई. इससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि इनोवा कार चालक देहरादून से कुछ सवारियों को रुड़की के एक होटल में छोड़ कर वापस जा रहा था. इसी दौरान कार में आग लग गई. आग से कार पूरी तरह से जल गई. कार चालक कोहरे की वजह से रास्ता भटक कर रामपुर गांव की तरफ पहुंच गया और उसकी कार एक जगह गड्डे में फंस गई. कार को निकालने के लिए काफी देर तक चालक ने एक्सलरेटर दबाया, जिसकी वजह से कार ओवरहीट हो गई और आग लग गई. जानकारी के मुताबिक देहरादून की यमुना कॉलोनी निवासी योगेश इनोवा कार (मॉडल 2015) से बुकिंग करता है. रविवार की रात कार में कुछ सवारियां लेकर चालक रुड़की आया था. सवारी को होटल में छोड़कर वह देर रात को वापस जा रहा था. रात्रि करीब 11:30 बजे कोहरा अधिक होने की वजह से वह हाईवे को छोड़कर रामपुर गांव की तरफ घूम गया. एक गली का रास्ता बंद होने की वजह से वह गाड़ी बैक करने लगा. इसी दौरान उनकी कार का पिछला पहिया एक गड्ढे में फंस गया.