पौड़ी: विधानसभा चुनाव के तहत 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के निर्देश पर प्रेक्षागृह पौड़ी में पोस्टल बैलेट की गणना के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नोडल अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी ने कार्मिकों को पोस्टल बैलेट गणना की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि कार्यशाला में दिए गए निर्देर्शो के तहत उसी के आधार पर कार्य करे। इस अवसर पर 422 आब्जर्वर व एआरओ ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यशाला में नोडल अधिकारी ने 10 मार्च को जिले के सभी विधानसभाओं की मतगणना के लिए पोस्टल बैलेट की जानकारी संबंधित कार्मिको को दी। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद कार्मिकों को कहा कि पोस्टल बैलेट प्राप्त होने पर उसकी भली-भांती जांच कर ही उसे खोले।