देहरादून। बॉलीवुड स्टार आमिर खान निजी दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वह शनिवार को दून आए थे और सोमवार तक दून में ही रुकने का इरादा है। वह देहरादून के जाखन स्थित अपने करीबी रिश्तेदारों से मिलने के लिए आए हैं। वह इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल रहे हैं। हालांकि रविवार को अपने रिश्तेदारों के घर पर ही उन्होंने सड़क पर निकलकर वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ थोड़ी देर क्रिकेट खेला।
बच्चे आमिर को अपने साथ देखकर काफी खुश हुए और थोड़ी देर में अन्य लोग भी आमिर का ऑटोग्राफ लेने के लिए आने लगे। इसके बाद आमिर वहां से चले गए। उत्तराखंड में फिल्मों के लोकल लाइन प्रोडयूसर सुमित अदलखा ने आमिर से जाखन जाकर करीब आधा घंटे की मुलाकात की। इस बातचीत में उन्होंने उत्तराखंड की खूबसूरती की तारीफ की।