भमरौला गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट पर 1412 मतदाताओं में से 76.63 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। 330 लोगों ने मतदान नहीं किया। सोमवार को भमरौला गांव के तीन बूथों पर महिला आरक्षित क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। गांव में 690 महिला व 722 पुरुष मतदाताओं की संख्या है। बीडीओ व निर्वाचन अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी ने बताया कि शाम पांच बजे तक 502 महिलाओं व 580 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि 29 जून को मतगणना होगी। संवाद
ग्रामसभा रफीनगर में 70 प्रतिशत हुआ मतदान
गूलरभोज। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में ग्राम सभा रफीनगर में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी शेखर जोशी ने बताया कि सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। ग्रामसभा में कुल 1108 मतदाता हैं। इनमें से शाम पांच बजे तक 773 मतदाताओं ने मतदान किया। ग्राम सभा में कुल 69.7 प्रतिशत मतदान हुआ। बताया कि उप निर्वाचन में ग्राम सभा के दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान स्थल पर दो बूथ बनाए गए, जिसमें कमरा नंबर एक में शाम पांच बजे तक 406 व कमरा नंबर दो में 367 लोगों ने मतदान किया।