बनबसा (चंपावत)। करीब नौ दशक पुराने ऐतिहासिक धनुषपुल को बचाने के लिए मझगांव, गुदमी, देवीपुरा के ग्रामीणों ने पहल शुरू की है। वे 93 वर्ष पुराने पुल से अधिक भार युक्त वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। शनिवार की प्रात: ग्रामीणों ने खटीमा से आ रही ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुल से नहीं गुजरने दिया। ग्रामीणों के विरोध के बाद ट्रैक्टर चालक को लौटना पड़ा।