Read in App


• Sun, 23 May 2021 8:48 am IST


चक्रवाती तूफान की आशंका से निरस्त की गईं कई ट्रेनें


ताउते के बाद अब यास चक्रवाती तूफान ने ट्रेनों की चाल को थाम दिया है। यास चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्देश से यात्रियों को सफर के लिए परेशान होना पड़ेगा क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से पहले से ही कई ट्रेनें निरस्त हैं। चक्रवाती तूफान की आशंका को लेकर ट्रेन संख्या 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल 24 से 26 मई तक के लिए निरस्त कर दी गई है। इसी तरह ट्रेन संख्या 02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल 23 से 25 मई तक निरस्त रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02814 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर 24 मई को निरसत रहेगी तो ट्रेन संख्या 02816 आनंद विहार-पुरी स्पेशल 24 व 26 मई को निरस्त रहेगी।