Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 7:31 am IST


Indian Idol 12 के विजेता पवनदीप राजन के लिए बधाई संदेशों की झड़ी लगी


उत्तराखंड के चंपावत जिले के उभरते युवा गायक पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल शो के 12वें सीजन के विजेता का खिताब हासिल किया है। शो में पवनदीप इकलौते ऐसे प्रतिभागी थे जो विभिन्न तरह के वाद्य यंत्र बजाते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं पवनदीप ने सबसे पहले किस उम्र में किस चीज पर पहली ताल बजाई थी। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

दरअसल, पवनदीप की कामयाबी के पीछे उनके पिता का बड़ा हाथ है। उनके पिता सुरेश राजन बताते हैं कि पवनदीप ने डेढ़ साल की उम्र में सबसे पहले अचानक थाली पर दादरा की ताल बजाई थी और तीन साल की उम्र से तबला वादन शुरू कर दिया था।