Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 2:00 pm IST

नेशनल

आखिर बदल ही दिया गया औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम, जानिए इससे पहले क्यों लग गयी थी रोक


महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला किया। इसके आलवा नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम डीबी पाटिल करने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, उद्धव ठाकरे ने अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में इन शहरों का नाम बदला था। हालांकि, उनका यह निर्णय अवैध था। इसलिए, एक बार फिर से दोनों शहरों और हवाई अड्डे का नाम बदला गया है। गौरतलब है कि, हाथों से सत्ता जाते वक्त सियासी संकट के तुरन्त पहले पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक में इन शहरों के नाम बदलने का फैसला किया था। 

हालांकि, उनके इस फैसले के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा था कि, उनकी सरकार अल्पमत में है। इसलिए वह लोकलुभावन निर्णय नहीं ले सकते हैं। औऱ तो और फडणवीस ने भी उद्धव सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था, दोनों शहरों का नाम बदलने का फैसला अवैध है। क्योंकि सरकार के बहुमत परीक्षण का फैसला लिया जा चुका है।