ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बना रहे थे नकली गुटका, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस और प्रशासन की टीम ने विभिन्न ब्रांडों का नकली गुटका, पान मसाला और सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाली फैक्टरी में छापा मारकर बड़ी संख्या में तैयार और कच्चा माल बरामद किया है। पुलिस ने मौके से फैक्टरी स्वामी के पुत्र और दो मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कुछ अन्य लोग मौके से भाग गए। तहसील की टीम ने फैक्टरी को सीज कर दिया है। रुद्रपुर की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम कबाड़ियों के गोदाम चेक कर रही है। एक सूचना के आधार पर टीम ने बसई इस्लामनगर स्थित एमएच प्लास्टिक इंडस्ट्रीज पर छापा मारा। इस फैक्टरी को प्लास्टिक दाना तैयार करने की अनुमति है। वहां लंबे समय से सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण हो रहा था। फैक्टरी के एक हिस्से में नामचीन ब्रांडों का गुटका और पान मसाले का तैयार और कच्चा माल बरामद हुआ। खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने परीक्षण के लिए बरामद माल का नमूना लिया।