चम्पावत:मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भारी भीड़ होने से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाइन में लग कर लंबा इंतजार करना पड़ा। सोमवार को 15 हजार से अधिक भक्तों ने मां पूर्णागिरि के दर्शन किए। नवरात्रि के दौरान पूर्णागिरि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचे। भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं को लंबे समय तक लाइन में लगना पड़ रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने कहा नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचते है।