चम्पावत: टनकपुर में कई युवाओं ने भाजपा का हाथ थामा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के कैम्प कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अध्यक्षता में कई युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। युवाओं का कहना है कि भाजपा ने समाज को एक नई दिशा प्रदान की है। कहा युवाओं को भाजपा पर पूर्ण विश्वास है कि वह सदैव राष्ट्रहित मे कार्य करते रहेगी। कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार की नाराजगी को दूर करते हुए पुनः भाजपा में वापसी करवाई गई।