पौड़ी : कोट ब्लॉक के सौंड़गांव के लोगों को पेयजल की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कहा कि जल महकमे की ओर से गांव में कादईखाल पंपिंग योजना का टैंक तो बनाया गया है। लेकिन उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। डीएम को दिए ज्ञापन में देवप्रयाग से सटे सौड़गांव निवासियों ने कहा कि जलमहकमे की ओर से कादईखाल पंपिंग योजना का टैंक गांव में बनाया गया है। करीब दो साल बीत जाने के बाद भी उनके गांव को इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा। कई बार महकमे से आग्रह करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। कहा कि ग्रामीणों को प्राकृतिक पेयजल स्रोतों और टैंकरों के सहारे पेयजल आपूर्ति करने पड़ रही है। ग्रामीणें ने डीएम से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान करने गुहार लगाई है। इस मौके पर, सिद्धार्थ नेगी, गुलाब सिंह, सरदार सिंह नेगी आदि शामिल रहे।