विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का 402 रन के स्कोर परसातवां विकेट गिरा है। मिचेल स्टार्क 20 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अक्षर पटेल के सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेजा। अब कप्तान पैट कमिंस और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। 104 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 402 रन है।