Read in App


• Sat, 6 Mar 2021 8:34 am IST


कोविड-19 टीकाकरण वाहन को दिखाई हरी झंडी


पौड़ी- जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने विकास भवन परिसर पौड़ी से कोविड-19 टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जनता से टीका लगाने और जागरूक रहने का आह्वान भी किया। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीका वाहन प्रत्येक ब्लाक में भेजने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि इसी वाहन के माध्यम से नवजात शिशुओं को लगाए जाने वाले टीकों की जानकारी भी दी जाय। इस अवसर पर सीएमओ डा. मनोज शर्मा, एसीएमओ डा. रमेश कुंवर, आशीष रावत, श्वेता गुसांईं, शुभम, टीएस नेगी आदि मौजूद रहे।