धर्मनगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरि की पैड़ी दिव्य और भव्य बनाने की कवायद तेज हो गई है. कुछ दिनों बाद हरि की पैड़ी लोगों को एक अलग ही स्वरूप देखने को मिलेगी. इसी के साथ हरि की पैड़ी के आसपास के क्षेत्र का भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. जिसका कार्य कांवड़ मेले के बाद शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही आने वाले दिनों में हरिद्वार में श्रद्धालु ग्लास पुल पर चलते नजर आएंगे. हरि की पैड़ी के पास तिरछे पुल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसे विष्णु पुल का नाम दिया जाएगा. यह पहला पुल होगा जिस पर श्रद्धालु धूप और बारिश की परवाह किए बिना आराम से चहलकदमी कर पाएंगे.
हरिद्वार में प्रस्तावित हरि की पैड़ी कॉरिडोर के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. योजना के तहत सबसे पहले हरि की पैड़ी के मेन गेट और उसके आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसके बाद हरि की पैड़ी के पास के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. साथ ही हरि की पैड़ी पुलिस चौकी को भी शिफ्ट किया जाएगा. सौंदर्यीकरण के बाद विश्व प्रसिद्ध हरि की पैड़ी कैसी नजर आएगी, उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. प्रशासन ने डिजाइनर कंपनी से मिली तस्वीरों को साझा किया है.