उधमसिंह नगर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दस राज्यों के सीएम, मुख्य सचिव, 46 जिलों के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने अच्छा काम किया है, उनसे एक प्रेरणा भी मिली है। कुछ लोगों ने कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद अपने दायित्वों का निर्वहन बहुत बेहतर ढंग से किया।