एक दशक से वीरान पड़े अटल मिनी सचिवालय के भवन में अब लोगों को न्याय मिलेगा। भवन को न्याय विभाग के लिए हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बड़कोट का मुंसिफ न्यायालय अभी तक तहसील परिसर के एक भवन में संचालित हो रहा था।
वर्ष 2010 में बड़कोट में अटल मिनी सचिवालय भवन का निर्माण किया गया था। अटल मिनी सचिवालय का उद्देश्य न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सुलभ मौजूदगी थी, लेकिन एक दशक बाद भी यह भवन अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाया। भवन में आज तक किसी भी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी नहीं बैठे। भवन निर्माण के दौरान से ही वीरान पड़ा हुआ था। अब भवन को न्याय विभाग को हस्तांतरित किया जा रहा है। वर्ष 2014 में बड़कोट में मुंसिफ न्यायालय की स्थापना हुई थी, लेकिन अपना भवन न होने के कारण मुंसिफ न्यायालय अभी तक तहसील परिसर के एक भवन में संचालित हो रहा है।