DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Dec 2021 4:53 pm IST
राजनीति
तीन जिलों में चुनाव लड़ेगी रालोद
राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड के तीन जिलों में विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। मंगलवार को प्रदेश प्रभारी राम मेहर सिंह गुर्जर ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में उनके प्रत्याशी लगभग तय है। 15 जनवरी से पहले प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। महंगाई ने कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल, डीजल समेत अन्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। वह आम जनता, किसानों, भाईचारा और दलितों के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे