क्या आजकल आप इतनी ज्यादा व्यस्त हैं कि अपने पैरों का ध्यान नही दे पा रही है, तो चलिए हम बताते हैं कुछ घरेलू नुक्से जिन्हें अपनाकर आप अपने पैरों को सुंदर और कोमल बना सकती है।तो चलिए जानते हैं घर पर पेडीक्योर करने का तरीका।
मैनीक्योर के लिए सामान
नेल पेंट रिमूवर
नेलकटर
कॉटन
टब या बाल्टी
शैम्पू
गुनगुना पानी
मॉइश्चराइजिंग क्रीम
2 टेबलस्पून जैतून का तेल
1 टीस्पनू शक्कर
तौलिया
कैसे करें मैनीक्योर ?
स्टेप- 1 हाथों के नाखूनों को कॉटन की सहायता से साफ करके फाइलर से उनकी शेप बनाएं।
स्टेप- 2 - टब में गुनगुना पानी और थोड़ा सा शैम्पू मिलाकर उसमें हाथों को 5 मिनट देर के लिए डूबो दें। अब हाथों को पानी से बाहर निकालकर तौलिए से साफ करें।
स्टेप- 3 - हाथो में जैतून के तेल की मालिश करे और फिर हाथों को गर्म पानी से धो लें। फिर तौलिये से साफ कर ले हाथो को।
स्टेप- 4 आखिरी स्टेप में नाखूनों पर अपनी मनपसंद का नेलपॉलिश लगाएं। जिससे आपके नाखून और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे।