देहरादून। 21 दिसम्बर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रेसवार्ता कर विधानसभा सत्र में सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की बात कही है। प्रीतम ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार का अबतक का कार्यकाल विफल साबित हुआ। 21 दिसंबर से शुरू हो रहे सत्र में कांग्रेस के पास मुद्दों की भरमार है। सत्र के दौरान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की मांग करेगी,कांग्रेस सदन में बेरोजगारी, किसान, भ्रष्टाचार , महँगाई जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। प्रीतम ने कहा की प्रचण्ड बहुमत वाली राज्य सरकार विपक्ष से डर गई है। सरकार ने जानबूझकर सदन की अवधि को केवल तीन दिनों का रखा है ताकि जनता के मुद्दों के लिए कांग्रेस को समय ना मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि को कम से कम 8 दिनों तक बढ़ाया जाना चाहिए।नये कृषि कानून पर भी प्रीतम बोले कि नये कृषि सुधार कानून पूँजीपतियों के लिए हैं, किसानों को कानून से कोई लाभ नही होगा,केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।