हरियाणा के रोहतक निवासी एक फर्नीचर व्यापारी अरविंद शर्मा के खाते से 1 लाख 29 हजार रुपये निकाल लिए गए। व्यापारी को इस ठगी का पता तब चला जब वो बैंक गया।
जिसके बाद पीड़ित ने शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक, काठमंडी निवासी अरविंद शर्मा के बैंक एकाउंट से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित जब 27 जनवरी को वह काठमंडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में चार हजार रुपये जमा कराने गया तो उसने बैंक कर्मी से अकाउंट जमा राशि के बारे में पूछा तो पता चला कि, उसके खाते में सिर्फ 15 हजार 67 रुपये बचे हैं।
शर्मा का कहना है कि, उसके खाते में एक लाख से ज्यादा राशि थी। जब उसने पासबुक में लेनदेन का रिकॉर्ड चढ़वाया, तो पता चला कि, किसी ने उसके खाते से आठ दिसंबर से 26 जनवरी तक 16 बार में 1 लाख 29 हजार रुपये निकाल लिए हैं। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।