Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 11:00 am IST

नेशनल

गुजरात : नरोदा गाम दंगे मामले में आज आ सकता है बड़ा फैसला, 68 आरोपियों के खिलाफ सुनाएगी फैसला...


गुजरात के नरोदा गाम दंगे मामले में अहमदाबाद की एक विशेष कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। दरअसल, विशेष जस्टिस एसके बक्शी की अदालत 68 आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाएगी।

बता दें कि, 28 फरवरी, 2002 को अहमदाबाद शहर के नरोदा गाम इलाके में सांप्रदायिक हिंसा में 11 लोग मारे गए थे। इस मामले में 86 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि, केस के दौरान 86 में से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी 86 आरोपियों में शामिल हैं, इनपर मुकदमा चल रहा है।

विशेष अभियोजक सुरेश शाह ने कहा कि, अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष ने 2010 में शुरू हुए मुकदमे के दौरान क्रमशः 187 और 57 गवाहों का परीक्षण किया और लगभग 13 साल तक चले इस मामले में छह न्यायाधीश सुनवाई कर चुके हैं।