Read in App


• Fri, 21 May 2021 8:04 am IST


मलबा आने से बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, कई मशीनें दबीं


उत्तरखंड में भारी बारिश से लामबगड़ नाला उफान पर आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। बदरीनाथ धाम की ओर जा रहा एक ट्रक भी मलबे के बीच में फंस गया और चालक व परिचालक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

वहीं हाईवे पर बेनाकुली और हनुमानचट्टी के बीच भी भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे यहां एनएच की मशीनें मलबे में दब गईं। वहीं, बारिश से कई सड़कों पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही खतरनाक हो गई है।उधर, देश के अंतिम गांव माणा में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के दौरान हिमखंड टूटकर गदेरे में आ गया। वहीं सतोपंथ क्षेत्र में भी हिमखंड टूटने से अलकनंदा का जल स्तर बढ़ गया। हालांकि दोपहर बाद जलस्तर सामान्य हो गया था। माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि बुधवार रातभर बारिश हुई जो बृहस्पतिवार को भी जारी रही।