लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में आज और कल (26 सितंबर) बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
राजधानी के कई इलाकों में सुबह
करीब छह बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई, जो रुक-रुक कर लगातार जारी है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर
नोएडा में आज चौथे दिन भी बारिश जारी है। इस वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है।
228 गांव बाढ़ की चपेट में
आपदा राहत आयुक्त के अनुसार, प्रदेश के 11 जनपदों में 228 गांव बाढ़
प्रभावित हैं। 24 घंटे में 17 ऐसे शहर हैं, जहां पर 120 फीदसी
तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें प्रमुख रूप से चार शहर देवरिया, चित्रकूट, औरैया और एटा हैं। राज्य में बारिश और
बाढ़ से प्रभावित 44 जनपदों में कुल 67 टीमें NDRF, SDRF और PAC की लगाई गई हैं।
39 जिलों के लिए अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने आज और कल 39 शहरों में बारिश
का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, सीतापुर, संतकबीरनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, बदायूं, कन्नौज, इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर
नगर और कानपुर देहात शामिल हैं। इसके अलावा आगरा, उन्नाव, फिरोजाबाद, हरदोई, कासगंज, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर
तक बारिश होने का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने यहां पर 40 किमी प्रति घंटे की
रफ्तार से बिजली की गरज चमक के बीच बारिश होने का अनुमान लगाया है।