चौखुटिया (अल्मोड़ा)। विकासखंड के रेवाड़ी में पारंपरिक पांडव लीला जारी है। सोमवार शाम भारी ठंड में गढ़वाल मंडल के दूर-दूर गांवों के अलावा कुमाऊं से भी भारी तादाद में ग्रामीण दर्शक पांडव लीला का आनंद लेने पहुंचे, पांडव लीला में कुंती और द्रोपदी का चरित्र निभा रहीं स्थानीय महिलाओं ने पांडवों के पुराने इतिहास परंपरा का सजीव चित्रण किया।
स्थानीय लोगों ने सोमवार को पांडवों के चरित्र को निभा रहे पात्रों को कंधों पर उठाकर लीला स्थल पर परिक्रमा करवाने के साथ आशीर्वाद लिया। द्रोपदी और कुंती का चरित्र निभा रहीं महिलाओं ने एकल रूप में पांडवों के अज्ञात वास की व्यवस्था के अभिनव का सुंदर मंचन किया।