हरिद्वार। रुड़की में गणेशपुर पुल के पास स्थित श्री खाटूश्याम मित्र मंडल की ओर से भगवान खाटूश्याम के भजन एवं आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान देश और दुनिया को कोरोना से मुक्ति की कामना की गई।
गणेशपुर पुल स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में आयोजित आरती में मंगलौर से आए लवकुश गाबा और लालकुर्ती से आए कन्हैया कुमार ने भगवान खाटूश्याम के भजन गाए। की प्रस्तुति दी। इस दौरान भगवान का सजा दरबार और छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहा। मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में यह आयोजन बेहद सूक्ष्म रूप में किया गया इसके साथ ही खाटू धाम के कपाट बंद होने के कारण श्रद्धालु भी वहां दर्शन के लिए नही जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरती महोत्सव में सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई है कि देश और दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्ति मिले और लोग पहले की तरह जीवन जी सकें।
कार्यक्रम सह संयोजक अरविंद कश्यप ने कहा कि आज इस संकट की घड़ी में केवल भगवान की भक्ति ही कष्टों से मुक्ति दिला सकती हैं । इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र पाहुजा,राजेंद्र कुमार अग्रवाल, रोशन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, सचिव सुल्तान सिंह यादव, सह सचिव अशोक कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गोयल, सदस्य राकेश चौधरी, प्रवीण अरोड़ा, अरविंद कश्यप, सुरेश नंद, विभोर सेठी, अजीत गर्ग, रामअवतार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, योगेश गोयल, सचिन मित्तल, मयंक गोयल, अनिल चौधरी, राजीव सैनी, सचिन गुप्ता, अंजलि, प्रवीण गुप्ता, अविनाश त्यागी, योगेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अमित गुप्ता, सुधीर गैरा, दीपक सैनी, पंकज अग्रवाल, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।