Read in App


• Sat, 6 Jul 2024 4:48 pm IST


ट्रांसफार्मर खराब होने से ढप्टी गांव में दो दिन से बिजली गुल


कांडा। तहसील के ढप्पटी गांव में बिजली का ट्रान्सफार्मर पिछले दो दिनों से खराब है। 29 परिवार बगैर बिजली के रात काटने को मजबूर हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र धामी ने बताया लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर आकर देखा और खराब होने की पुष्टि की। शुक्रवार को इसकी सूचना विजयपुर स्थित सब स्टेशन में लिखित में दे दी है। इसमे बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नीमा धामी, पुष्पा देवी, विमला धामी, नंदी देवी ने जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर दुग-नाकुरी तहसील के 29 गांव की बिजली शुक्रवार की रात दो बजे से गुल है।