पौड़ी: विकास खंड थलीसैण में बूंगीधार-स्यूंसाल मोटर मार्ग निर्माण का मलबा खेतों व गदेरों में डालने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। ग्रामीणों ने मलबा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाए जाने व सही निस्तरण की मांग की है।ग्रामीणों ने डीएम व लोनिवि बैजरों के अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें ग्रामीणों ने बूंगीधार-स्यूंसाल मार्ग निर्माण के मलबे का सही निस्तारण किए जाने की मांग की है। ग्रामीण भीम सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बाद स्यूंसाल गांव को मोटर मार्ग से जोड़ा जा रहा है, लेकिन निर्माण के मलबे को सही रूप में निस्तारित नहीं किया जा रहा है। निर्माण का लाखों टन मलबा सिविल वन भूमि, गांव के चरागाह, उपजाऊ खेतों में डाला जा रहा है। भीम सिंह रावत ने कहा कि जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारी मामले का जल्द संज्ञान नहीं लेते हैं, तो एनजीटी में मामले की शिकायत की जाएगी।