Read in App


• Thu, 6 May 2021 4:19 pm IST


विटामीन, जिंक, पैरासिटामोल दवाओं की बिक्री कई गुना बढ़ी


अल्मोड़ा-कोविड संक्रमण के बीच विटामिन-सी समेत कई दवाओं और ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर उपकरणों की खपत लगातार बढ़ती जा रही है।
सरकार और विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से कुछ दवाओं के सेवन को लेकर दिए जा रहे परामर्श से भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाओं की बिक्री 40 से 50 फीसदी तक बढ़ी है, जबकि बाजारों में इनका स्टॉक कम होने लगा है।
वहीं सर्जिकल दस्ताने, सैनिटाइजर आदि की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं स्टॉक कम होने से अब दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं। कोरोना की दूसरी लहर लगातार विकराल रूप लेती जा रही है।