चंपावत-टनकपुर हाईवे पर 3 दिनों तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
चंपावत: बीते दिनों चंपावत जनपद में भारी बारिश और आपदा के चलते कई जगहों पर हाईवे बाधित हो गया. लेकिन कुछ जगहों पर सड़क खोल दी गई है, लेकिन टनकपुर से चंपावत के बीच हाईवे खोलने में जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. टनकपुर से चंपावत डेंजर पॉइंट स्वला के पास पहाड़ों से लगातार मलबा गिरने से हाईवे लगातार बाधित हो रहा है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए टनकपुर चंपावत हाईवे पर बड़े वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं छोटे वाहनों को दोपहर बाद छूट दी गई है.