Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 9:51 am IST


Airtel, Ericsson ने किया 5G ट्रायल, मात्र एक मिनट में डाउनलोड होगी 4k मूवी


टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एरिक्सन (Ericsson) ने सोमवार को गुरुग्राम के साइबर हब में 5G ट्रायल का लाइव डेमो किया। इस दौरान टेलिकॉम कंपनियों की 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की थी। इस मामले में Ericsson ने कंफर्म किया। Ericsson ने बताया कि उसकी तरफ से भारती एयरटेल नेटवर्क पर 5G का लाइव ट्रायल किया गया। सोर्स के मुताबिक Airtel ने 5G नेटवर्क का ट्रॉयल 500 MHz बैंड पर किया गया है। टेलिकॉम डिपार्टमेंट के नियमों के तहत Airtel ने 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की थी।