देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हुई। तो वही बेरोज़गारी के मुद्दे पर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। यही नहीं चमोली जिले के गोपेश्वर में नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोग विधानसभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की तीखी नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों के साथ लाठीचार्ज भी किया।