रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत बुढ़ना के राइंका बुढ़ना से नगेला भेंट, एकलिंग, घुरवाण गांव होते हुए धान्यौं तक 5 किमी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर 145.42 लाख रुपये लागत से स्वीकृत उक्त सड़क मार्ग का शिलान्यास करते हुए विधायक भरत सिह चौधरी ने कहा कि इस मोटर मार्ग के निर्माण होने से जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार की काल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आह्वान किया है।