चारधाम यात्रा के लिए ई-पास की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए बदरीनाथ धाम में सुबह लोग सड़कों पर उतर आए। भारी संख्या में उतरे तीर्थ पुरोहित, व्यापारियों, स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। तीर्थ पुरोहितों ने धाम की सड़कों पर मार्च कर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा चारों धामों की यात्रा के लिये सरकार को तुरन्त ई पास की आनिवार्यता को समाप्त करना होगा।